25.1 C
Raipur
Saturday, March 22, 2025

क्या होता है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS, मोटरसाइकिल में किस तरह करता है काम

Must read

नई दिल्ली। हाल के समय में आने वाली तकरीबन सभी मोटरसाइकिल काफी एडवांस हो गई है। इनमें ऐसे फीचर्स आने लगे हैं, जो राइडर के राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ ही सेफ्टी भी बढ़ गई है। जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS भी शामिल है, जो हर तरह की बाइक के लिए काफी जरूरी है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आखिरकार ABS क्या है और यह मोटरसाइकिल में किस तरह से काम करती है।

क्या है ABS?

जब आप बाइक चलाते हैं और इस दौरान ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं, तो ABS सिस्टम ही गाड़ी को फिसलने से रोकती है। जिस मोटरसाइकिल में यह फीचर होता है, फिर बाइक कितनी भी स्पीड में हो और अचानक ब्रेक लगाना पड़ जाए तो भी वह फिसलती नहीं है। यह फीचर ब्रेक लगने पर पहिए को लॉक होने से रोकता है और चालक का बाइक के हैंडल पर कंट्रोल बना रहता है। इस दौरान बाइक बिना फिसले और असंतुलित हुए दिशा बदल लेती है या फिर रुक जाती है।

कैसे काम करता है ABS?

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS में तीन भाग होते हैं, जो ईसीयू किट, ब्रेक और व्हील स्पीड सेंसर है। इन तीनों को ही पिछले पहिए में लगाया जाता है। स्पीड सेंसर पहिए के लॉक अप की निगरानी करता है और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट से जुड़ा हुआ होता है। यह इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट अचानक से ब्रेक लगाने पर पहिए को निश्चित दूरी तक रोल होने देता है और निश्चित अंतरात पर ब्रेक लगाता है। इसकी वजह से बाइक के फिसलने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसके साथ ही बाइक के स्क्रीन पर एक चेतावनी लाइट भी जलती है, जो दिखाता है कि ABS सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

ABS के फायदे

  1. इसकी वजह से गाड़ी को तेज ब्रेक लगाने पर भी कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है।
  2. इसकी वजह से तेज गति में भी ब्रेक लगाने पर बाइक स्किड नहीं होती है।
  3. इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर बाइक की हैंडल को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है।
  4. इसकी वजह से गाड़ी के पहिए लॉक नहीं होते हैं और गाड़ी को कंट्रोल किया जा सकता है।
  5. इसकी वजह से बाइक के टायरों के घिसने की संभावना कम रहती है।
  6. इसकी वजह से बाइक को सीधी रेखा में रुकने में मदद करता है।
  7. यह मोटरसाइकिल को कंट्रोल तरीके से स्पीड को कम करने में मदद मिलती है। 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article