26.3 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

MG Comet EV के Blackstorm एडिशन में क्‍या है खास, कितनी है कीमत, जानें पूरी डिटेल

Must read

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर MG Comet EV को ऑफर किया जाता है। ब्रिटिश वाहन निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस गाड़ी को Blackstorm एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। कंपनी ने इसमें किस तरह की खासियतों को दिया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

MG ने लॉन्‍च किया Comet EV का नया एडिशन

ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स ने भारत में ऑफर की जाने वाली Comet EV के नए एडिशन के तौर पर Blackstorm को लॉन्‍च कर दिया है। इस एडिशन में कंपनी की ओर से कुछ खासियतों को दिया गया है जो सामान्‍य कॉमेट ईवी में नहीं दी जाती हैं।

Blackstorm Edition की क्‍या है खासियत

MG Comet EV Blackstorm Edition में Starry Black रंग को ऑफर किया गया है। जिसके साथ रेड कलर के इंसर्ट्स को दिया गया है, जिनको गाड़ी के एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी देखा जा सकता है। नए एडिशन में बैजिंग, व्‍हील कवर के साथ ही एक्‍सक्‍लूजिव एक्‍सेसरीज पैक को भी ऑफर किया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑडियो सिस्‍टम को बेहतर करते हुए चार स्‍पीकर दिए गए हैं।

कितनी दमदार बैटरी और मोटर

कंपनी की ओर से MG Comet EV को 17.3 kWh की क्षमता की बैटरी के साथ ऑफर किया जाता है। इस बैटरी के साथ गाड़ी को सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 42 हॉर्स पावर और 110 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कितनी है कीमत

एमजी की ओर से कॉमेट ईवी के ब्‍लैकस्‍टॉर्म वर्जन को 7.80 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसके साथ ही इसे BaaS के साथ भी घर लाया जा सकता है। इस स्‍कीम के तहत कॉमेट के नए एडिशन के लिए 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर देने होंगे। नए एडिशन को 11 हजार रुपये देकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करवाया जा सकता है।

किनसे है मुकाबला

एमजी की ओर से देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर कॉमेट को लाया जाता है। इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Tata Tiago EV के साथ होता है। इसके अलावा इसे कीमत के मामले में Renault Kwid, Maruti Alto K10, Wagon R, Celerio जैसी कारों से भी चुनौती मिलती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article