42.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

दुनिया की वो कौन सी कार, जिसे मिला World Car Of The Year Award? क्या भारत में बिकती है ये गाड़ी

Must read

न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो 2025 में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड किआ ईवी3 (Kia EV3) को मिला है. बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को हुए मोटर शो में किआ की ये कार दुनिया की बेस्ट कार बनी है. इस ऑटो शो 2025 के फाइनल में किआ ईवी 3 के अलावा बीएमडब्ल्यू X3 और हुंडई इंस्टर भी थीं. किआ ईवी3 से पहले साउथ कोरिया कंपनी की दो और कार ये अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

आयुर्वेद के मुताबिक सेहत के लिए वरदान दूर्वा घास, हाई बीपी से लेकर माइग्रेन तक दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

Kia ने जीता लगातार दूसरा अवॉर्ड

किआ ईवी3 से पहले साउथ कोरिया कंपनी की दो और कार ये अवॉर्ड जीत चुकी हैं. साल 2020 में हुए ऑटो शो में Kia Telluride ने को ये अवॉर्ड मिला था. वहीं पिछले साल 2024 के मोटर शो में किआ ईवी9 को ये खिताब जीती. इस साल भी किआ ईवी3 को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलने से इस साउथ कोरिया कंपनी ले लगातार दूसरी बार पूरी दुनिया में अपना नाम किया है.

Android यूजर्स के लिए काम की खबर, Google इन स्मार्टफोन्स में नहीं देगा सिक्योरिटी अपडेट

कैसे चुनी जाती है World Best Car?

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर में सबसे पहले ये देखा जाता है कि जिस कार को चुना जाए, उसकी एक साल में कम से कम 10 हजार यूनिट्स की सेल हुई हो. इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि वो कार कम से कम दुनिया के दो बड़े कार मार्केट में बिक रही हो, जिनमें चीन, यूरोप, भारत, जापान, कोरिया, लेटिन अमेरिका और यूनाइटेड स्टेट्स शामिल हैं. इसके अलावा इन कारों की कीमत प्राइवरी मार्केट में लग्जरी कारों की तुलना में कम होनी चाहिए.

क्या भारत में बिकती है Kia EV3?

किआ ईवी3 एक दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है. ये कार अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है. लेकिन जून 2025 में ये गाड़ी इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है. किआ की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article