गर्मियों में AC का यूज बढ़ जाता है, जिसके चलते इसमें आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। एसी में आग लगने से न सिर्फ आपकी संपति को नुकसान हो सकता है। बल्कि इस घटना से आपकी और घरवालों की जान को भी खतरा हो सकता है। इस इआर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन गलतियों के चलते AC में आग लगती है और इससे बचाव के क्या तरीके हैं।
AC में क्यों लगती है आग
AC में आग लगने से कैसे बचें?
रेगुलर सर्विसिंग : AC की नियमित अंतराल में सर्विसिंग जरूर करवाएं। गर्मी के सीजन में एसी के इस्तेमाल से पहले एसी की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए। इसके साथ ही एक बार सीजन के बीच में एसी की सर्विसिंग करवानी चाहिए। इससे एसी से इंडोर और आउटडोर यूनिट से धूल और गंदगी हटाई जा सकती हैं और वायरिंग भी चेक कर सकते हैं।
हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट: एसी को पावर देने के लिए हमेशा अच्छे ब्रांड के हाई क्वालिटी वाले वायर का इस्तेमाल करना चाहिए। इतना ही नहीं, एसी को पावर देने के लिए एक्सटेंशन बोर्ड से लेकर थ्री-पिन वाला प्लग भी हाई-क्वालिटिी का होना चाहिए। अक्सर लोग एसी को पावर देने के लिए अगल से एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसकी क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए। ताकि यह ओवरलोड होकर जले न।
मखाना या पॉपकॉर्न: स्वाद नहीं, सेहत के नजरिए से जानिए दोनों में से किसे खाना है ज्यादा बेहतर?
स्टेबलाइजर: अगर आपके क्षेत्र में वोल्टेज फ्लक्चुएशन होता है तो आपको स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। गर्मियों के दिनों में बिजली की बढ़ती डिमांड के चलते भी फ्लक्चुएशन देखने को मिलता है। ऐसे में भी स्टेबलाइजर बढ़े काम की चीज है।