Nimrat Kaur का नाम इन दिनों हेडलाइंस में छाया हुआ है। वजह अभिषेक बच्चन के साथ उनका नाम जुड़ना है। बीते दिनों से ये खबर आ रही है कि अभिषेक बच्चन ने निमरत कौर की वजह से ऐश्वर्या राय से दूरी बनाई है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है। इस पर परिवार के एक करीबी सूत्र का बयान आया है।
- अभिषेक बच्चन से जुड़ रहा निमरत कौर का नाम
- अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की हो रही चर्चा
- फिल्म दसवीं में एक्टर के साथ नजर आई थीं निमरत
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्तों में काफी लंबे समय से दरार देखने को मिल रही है। कई पब्लिक इवेंट्स पर ये एक्टर्स एक दूसरे से अलग थलग नजर आए। इसके अलावा हाल ही में ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर भी अभिषेक बच्चन की ओर से कोई पोस्ट नहीं किया गया था। इन सभी बातों ने इस अफवाह को और हवा दे दी।
इसके बाद से अभिषेक बच्चन का नाम उनकी दसवीं की को-स्टार निमरत कौर के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि परिवार और खुद अभिषेक-ऐश्वर्या ने इस मामले पर चुप्पी बनाई हुई है। अब बच्चन परिवार के एक करीबी ने इन सभी बातों पर रिएक्ट किया और इन्हें बेफिजूल बताया। उसका कहना है कि परिवार पर भी इन सभी बातों का असर पड़ रहा है।