अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने पॉपुलर शो केबीसी 16 में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। अक्सर बिग बी शो के बीच-बीच में ऐसे कई मोमेंट्स शेयर करते हैं जिसका दर्शक काफी आनंद उठाते हैं। इस तरह उनके वीकेंड के खास एपिसोड में कई बार सेलेब्रिटी गेस्ट भी आते हैं। इस बार शो पर गेस्ट बने नाना पाटेकर जो अपनी लेटेस्ट फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए शो पर आए थे।
अब केबीसी का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्टर और नाना पाटेकर की मस्ती साफ तौर पर देखी जा सकती है। पहला प्रोमो जो वायरल हो रहा है उसमें नाना पाटेकर गाना गाते हुए शो पर एंट्री लेते हैं और बहुत ही गर्मजोशी के साथ अमिताभ से हाथ मिलाते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति 16 एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। वहीं वो शो को होस्ट करने की इच्छा भी व्यक्त करते हैं। एक्टर बिग बी का डायलॉग मारते हैं। वो पूछते हैं- भगवान का दिया हुआ सबकुछ है। दौलत है शोहरत है। तुम्हारे पास क्या है? इस पर अमिताभ कहते हैं मेरे पास नाना है। ये सुनकर दोनों लोग और दर्शक हंसने लग जाते हैं। बिग बी और नाना पाटेकर की इस जुगलबंदी को स्क्रीन पर देखकर लोगों को बहुत ही आनंद आने वाला है।
एक अन्य प्रोमो में नाना पाटेकर अमिताभ से कहते हैं कि अगले 25 साल उन्हें ही केबीसी संभालना है। इसके बाद नाना शो को होस्ट करेंगे। ये सुनकर बिग बी हैरान रह जाते हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 का ये एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। बिग बी लगभग 14 सालों से इस शो से जुड़े हैं। एकाध सीजन छोड़कर सभी सीजन उन्हीं ने होस्ट किए हैं।