27.1 C
Raipur
Sunday, January 5, 2025

नवरत्न अंगूठी पहनने से मिलते हैं चमत्कारी लाभ, जानिए किस विधि से करें धारण

Must read

ऐसा माना जाता है कि नवरत्न अंगूठी पहनने से आर्थिक लाभ होता है. इसके साथ ही अंगूठी पहनने से व्यक्ति पर ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी कम होता है. नवग्रह अंगूठी पहनने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और साहस और उत्साह में वृद्धि होती है. इससे व्यापार में अच्छा मुनाफा होता है.

वैवाहिक जीवन में भी अंगूठी पहनने से मधुरता बढ़ती है. आत्मविश्वास भी बढ़ता है. साथ ही ग्रहों के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से भी राहत मिल सकती है. वहीं राजनीति, फिल्मी सितारे और कला क्षेत्र से जुड़े लोग भी इस अंगूठी को पहन सकते हैं.

नवरत्न अंगूठी में 9 रत्न होते हैं और ये 9 रत्न नौ ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनमें सूर्य के लिए माणिक या माणिक, चंद्रमा के लिए मोती, मंगल के लिए मूंगा, बुध के लिए पन्ना, बृहस्पति के लिए पुखराज, शुक्र के लिए हीरा, शनि के लिए नीलम, राहु के लिए गोमेद और केतु के लिए आईकेट शामिल हैं.

नवरत्न अंगूठी में सभी नौ रत्न समान वजन के होने चाहिए. साथ ही इसे सूर्योदय के 1 घंटे के भीतर ही धारण करना चाहिए. वहीं, किसी भी महीने के शुक्रवार या रविवार को अजवलिया में इसे पहनना सबसे अच्छा माना जाता है. अंगूठी सोने की धातु में पहननी चाहिए. लेकिन नवरत्न अंगूठी पहनने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article