उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से आदि कैलास और ऊं पर्वत की यात्रा हेलीकॉप्टर से कराने की तैयारी अंतिम चरण में है। चार दिवसीय इस यात्रा पर प्रति यात्री करीब 70-75 हजार खर्च होंगे। भारत सरकार की ओर से पहली बार इस यात्रा में जाने के लिए 60 श्रद्धालुओं को अनुमति प्रदान की गई है।
- केएमवीएन की तैयारियां अंतिम चरण में, 15-15 यात्रियों के चार दल जाएंगे
- भारत सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 60 यात्रियों को दी है अनुमति
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से आदि कैलास व ऊं पर्वत यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत हेलीकाप्टर से हो रही यात्रा के लिए हेली कंपनियों का चयन शुक्रवार को होना है।
चार दिनी इस यात्रा पर प्रति यात्री करीब 70-75 हजार खर्च होंगे। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) तथा सेना श्रद्धालुओं को चीन सीमा पर आदि कैलास व ऊं पर्वत के दर्शन कराएगी। भारत सरकार की ओर से पहली बार इस यात्रा में जाने के लिए 60 श्रद्धालुओं को अनुमति प्रदान की है।