21.1 C
Raipur
Saturday, December 7, 2024

2024 BMW M2 भारत में 1.03 करोड़ में लॉन्च, पहले ज्यादा पावरफुल इंजन समेत मिले नए कलर ऑप्शन

Must read

BMW ने अपडेटेड M2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर भारत लाया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 5 लाख रुपये ज्यादा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 98 लाख रुपये थी। अपडेट मॉडल में एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किया गया है। इसके साथ ही नए कलर ऑप्शन, अपग्रेडेड तकनीक और अपग्रेडेड पावरट्रेन भी दिया गया है।

  • इसका एक्सटीरियर पहले जैसे मॉडल जैसा ही रखा गया है। इसके आगे और पीछे की तरफ BMW M2 का लोगो सिल्वर सराउंड के साथ काले रंग के साथ दिया गया है। इसके साथ ही आगे की तरफ किडनी ग्रिल में हॉरिजॉन्टल एलिमेंट भी दिए गए हैं।
  • इसमें एम कार्बन रूफ ऑप्शन में मिलता है, जो कोनों पर बेहतर कंट्रोल के लिए मददगार होता है। इसमें आगे की तरफ  और पीछे की तरफ 19-इंजन के अलॉय व्हील और पीछे की तरफ 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके ब्रेक कैलिप्स को मानक के रूप में ब्लू मैटेलिक शेड में फिनिश किया गया है, और ऑप्शनल रेड फिनिश भी दिया गया है।
  • नई BMW M2 को पोर्टिमाओ ब्लू, फ़ायर रेड, साओ पाउलो येलो और स्काईस्क्रेपर ग्रे नए मेटैलिक कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें आपको ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सैफायर मेटैलिक कलर भी दिया गया है। वहीं, गैर-मेटालिक शेड अल्पाइन व्हाइट और एम जैंडवॉर्ट ब्लू ऑप्शन भी दिया गया है।
  • इसका इंटीरियर को फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ लाया गया है, जिसे ऑप्शनल अल्केन्टारा फिनिश दिया गया है। इसमें घुमावदार डिस्प्ले दिया गया है, जो 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को 8.5 में अपडेट किया गया है। इसके सीटों को डुअल टोन रेड और ब्लैक कलर दिया गया है। वहीं, अंदर स्पोर्टी अपील के लिए एम कार्बन बकेट सीट का ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • नए BMW M2 में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई एयरबैग, कई ड्राइवर एड्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसके इंजन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। नई BMW M2 में 3-लीटर छह-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अब 480 PS (20 PS ज्यादा) की पावर और 600 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या वैकल्पिक 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।
  • नए M2 का इंजन 0.1 सेकंड तेज़ है। यह ऑटोमैटिक के साथ सिर्फ 4 सेकंड में और मैनुअल के साथ 4.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। वहीं, इसे ऑटोमैटिक के साथ 12.9 सेकंड और मैनुअल के साथ 13.7 सेकंड में 0-200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन इसे 285 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article