24.6 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

2025 Honda Shine 125 हुई लॉन्‍च, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स हुए ऑफर, जान लें कितनी है कीमत

Must read

जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में Honda Shine को लाया जाता है। कंपनी की ओर से फरवरी 2025 में इसके नए वर्जन को लॉन्‍च कर दिया है। 2025 Honda Shine 125 में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। किन नए फीचर्स को इसमें जोड़ा गया है। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई 2025 Honda Shine 125

होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में 2025 Honda Shine को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से 2025 वर्जन में कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है।

कैसे हैं फीचर्स

2025 Honda Shine 125 में कंपनी की ओर से फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को दिया गया है। जिसमें रियल टाइम माइलेज, रेंज, डिस्‍टेंस टू एंपटी, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, गियर पोजिशन इंडीकेटर, ईको इंडीकेटर की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को भी दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

2025 Honda Shine 125 में कंपनी की ओर से 123.94 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर पीजीएम-एफआई इंजन को दिया गया है। जिससे इसे 7.93 किलोवाट की पावर और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में आइडल स्‍टॉप सिस्‍टम को भी दिया गया है जिससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है।

अधिकारियों ने कही यह बात

होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया में सेल्‍स और मार्केटिंग के डायरेक्‍टर ने कहा कि हमें नई शाइन 125 लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो 125cc कम्यूटर सेगमेंट में नए मानक स्थापित करती रहेगी। नवीनतम OBD2B अनुपालक इंजन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,

आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट जैसी कई नई सुविधाओं के साथ, नई शाइन 125 भारतीय ग्राहकों के लिए सुविधा और व्यावहारिकता को बढ़ाती है। हमें पूरा विश्वास है कि नए इंडिया की अमेजिंग शाइन निश्चित रूप से खरीदारों को आकर्षित करेगी और बाजार में अपनी विरासत को और मजबूत करेगी।

कितनी है कीमत

2025 Honda Shine 125 को दो वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 84493 रुपये रखी गई है। डिस्‍क ब्रेक के साथ इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 89245 रुपये है।

किनसे है मुकाबला

होंडा की ओर से शाइन 125 को 125 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला बजाज, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइक्‍स के साथ होता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article