13.5 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

सर्दियों में Face Wash से जुड़ी 5 गलतियां बना देती हैं स्किन को डल और ड्राई, जानें क्या है सही तरीका

Must read

सर्दियों का मौसम स्किन के लिए काफी चैलेंजिंग होता है। सर्द हवा त्वचा को रूखा बना देती है और इसकी चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में, त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेस वॉश करने का तरीका भी आपकी त्वचा के लिए काफी मायने रखता है और इससे जुड़ी कुछ गलतियां स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। हम में से कई लोग मानते हैं कि हम चेहरा सही तरीके से धो रहे हैं, लेकिन कई बार हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं फेस वॉश से जुड़ी कुछ आम गलतियां और ठंड के मौसम में फेस वॉश करने का सही तरीका।

सर्दियों में गर्म पानी से नहाना या फेस वॉश करना बहुत ही आरामदायक लगता है, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। गर्म पानी आपकी त्वचा से नेचुरल ऑयल्स को छीन लेता है, जिससे आपकी त्वचा रूखी और खिंची-खिंची महसूस होती है।सर्दियों में त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइजिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में, अगर आप फोमिंग फेस वॉश का यूज कर रहे हैं, तो ध्यान रहे कि यह त्वचा को और ज्यादा रूखा बना सकते है।फेस वॉश करने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

हार्श केमिकल्स वाले फेस वॉश में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमेशा किसी अच्छे ब्रांड का फेस वॉश ही खरीदें या फिर इसके जगह आप घर पर मौजूद चीजें जैसे मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा आदि इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • फेस वॉश के लिए गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
  • चेहरे को रगड़ें नहीं, बल्कि हल्के हाथों से धोएं।
  • फोमिंग फेस वॉश की बजाय मॉइस्चराइजिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करें।
  • फेस वॉश के बाद तुरंत मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • हफ्ते में एक बार स्क्रब करके अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें।
  • पानी आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, इसलिए शरीर में इसकी कमी न होने दें।
  • हेल्दी डाइट आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देती है।
  • बिना सनस्क्रीन के धूप में रहना आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • इस मौसम में आप कमरे में ह्यूमिडिफायर लगा सकते हैं, जो हवा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article