25.4 C
Raipur
Friday, July 11, 2025

डॉक्टर रेप-हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर मशाल लेकर उतरी द वॉयस ग्रुप एवं भगवाधारी सेना ,आरोपी के लिए मांगा मृत्युदंड

Must read

कोरबा – कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में द वॉयस ग्रुप एवं भगवाधारी सेना द्वारा घंटाघर चौक से लेकर सुभाष चौक तक पदयात्रा तथा मशाल रैली एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
द बॉयस ग्रुप मेंबर कमलेश दिवाकर एवं अमर चौहान ने कहा कि इस प्रकार की घटना को लेकर देश भर के डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश है। आये दिन इस प्रकार की घटनाएं डाक्टर और स्टाफ के साथ घटती रहती हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की निष्पक्ष रूप से जांच हो और दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाए। महिला के साथ जो घटनाएं घटी, उसके बाद सबूत को मिटाने के लिए तोड़फोड़ की गई। डाक्टर के साथ इस प्रकार की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं इस कार्यक्रम में कमलेश दिवाकर, सतीश दिवाकर,अमर चौहान शशांक रॉबर्ट, सुमित मिश्रा, बामलेश, शिवम, संजू दास,मार्को,समित शर्मा,आशुतोष,पीयूष,मनीष दिवाकर,संजू दिवाकर विकास गुप्ता,आशु श्रीवास,आशीष, शिवम मिरी उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article