18.9 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

तुम चले गए… रतन टाटा के निधन की खबर सुन टूटा उनकी प्रेमिका एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का दिल, कभी दोनों करना चाहते थे शादी- Ratan Tata & Simi Garewal

Must read

 पद्म विभूषण रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे। देश के उद्योग जगत के सबसे नायाब ‘रतन’ यानी रतन टाटा ने उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद बुधवार देर रात (9 अक्टूबर 2024) 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। रतन टाटा उनकी जिंदगी के एक चैप्टर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता शामिल था। सिमी और रतन के बीच गहरा संबंध था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था। रतन टाटा के निधन के बाद सिमी ग्रेवाल इमोशनल हो गई हैं। रतन टाटा के निधन के बाद सिमी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही इमोशनल पोस्ट लिखा है।
सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि, यह एडिट करके बनाई गई है. वो लिखती हैं: वो कहते हैं कि तुम चले गए हो. यह नुकसान सहना बेहद मुश्किल है। बहुत ही ज्यादा कठिन, मेरे दोस्त को फेयरवल. #रतन टाटा. कुछ ही घंटे पहले उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया है।

दरअसल रतन टाटा को वो इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं. हालांकि, रतन टाटा सिर्फ दो लोगों को फॉलो करते थे, जिसमें सिमी ग्रेवाल शामिल नहीं थीं। इस पोस्ट पर फैन्स भी लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि उनकी जिंदगी के एक चैप्टर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता शामिल था। सिमी और रतन के बीच गहरा संबंध था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था। दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी लंबा वक्त गुजारा। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। वक्त, हालात और निजी वजहों से उनके प्यार को मंजिल नहीं मिली।

उद्योगपति रतन टाटा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें प्यार हुआ था, लेकिन उनकी प्रेम कहानी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। उन्होंने यह भी कहा कि शादी नहीं करने का फैसला उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। उन्होंने कहा था,

‘अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया। अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया’।

रतन टाटा के पास सब कुछ था, लेकिन उन्हें एक दर्द था, जिसका जिक्र उन्होंने अपने मैनेजर शांतनु की स्टार्टअप  की ओपनिंग के दौरान किया था। उन्होंने कहा था, ‘आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक अहसास नहीं होगा। 85 साल के बैचलर रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने का मन बिल्कुल भी नहीं करता।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article