21.1 C
Raipur
Wednesday, December 10, 2025

फिर महंगे होंगे रिचार्ज! एयरटेल और VI बढ़ा सकती हैं कीमतें; क्या है सॉल्यूशन?

Must read

टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर ग्राहकों को तगड़ा झटका दे सकती हैं। कुछ दिन पहले ही सभी प्रमुख कंपनियों ने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। अब कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में एक बार महंगे रिचार्ज की मार यूजर्स को झेलनी पड़ सकती है। साल 2027 या उससे पहले वोडाफोन आइडिया और एयरटेल टैरिफ में 15 फीसदी तक बढ़ोत्तरी कर सकती हैं।

  1. वोडाफोन आइडिया और एयरटेल कर सकती हैं टैरिफ में बढ़ोत्तरी
  2. आने वाले वक्त में 15 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान

 रिचार्ज प्लान महंगे होने की कसक अभी खत्म नहीं हुई है। यूजर्स अपने लिए किफायती प्लान तलाश ही रहे हैं। अब एक बार फिर से खबरें आना शुरू हो गई हैं कि टेलीकॉम कंपनियां दोबारा रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। देश की कई दूरसंचार कंपनियों के पास एशियाई देशों की तुलना में 15 प्रतिशत तक रिचार्ज महंगे करने की गुंजाइश है।

महंगे रिचार्ज का झटका हाल-फिलहाल तो नहीं लगने वाला है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब ग्राहकों को रिचार्ज करवाने के लिए अब की तुलना में और भी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। खासतौर, पर वोडाफोन आइडिया और एयरटेल आने वाले दिनों में टैरिफ में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं।

एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अभी भी कई एशियाई देशों की तुलना में भारत में टेलीकॉम सर्विस किफायती दाम पर मिल रही हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां आने वाले वक्त में 15 प्रतिशत तक रिचार्ज बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा सकती हैं। 2027 या उससे पहले अगर कंपनियां रिचार्ज महंगे कर दें तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी।

जेपी मॉर्गन के एक्सपर्ट्स के अनुसार, एजीआर मामले में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के लिए टैरिफ में बढ़ोत्तरी करना एक जरूरत बन गई है। ताकि ऐसा करके वह बकाया एजीआर सहित बकाया स्पेक्ट्रम का पेमेंट करने में सक्षम हो सके। विदेशी ब्रोकरेज हाउस के अनुसार भारत में सभी देशों की तुलना में कहीं अधिक किफायती डेटा मिलता है।

भारतीय डेटा यील्ड इस क्षेत्र में सबसे कम $0.09 प्रति GB पर बनी हुई है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 में तीनों टेलीकॉम कंपनियां भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और वोडाफोन आइडिया अपने रिचार्ज 15 प्रतिशत तक महंगे कर सकती हैं।

02 09 2023 30 07 2018 sim swap 18258128 23519678

आने वाले वक्त में रिचार्ज प्लान महंगे होने की एक वजह 5G कनेक्टिविटी भी है। बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां अपनी सर्विस बेहतर करने और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दे रही हैं। ऐसे में अगर ये कंपनियां 5G कवरेज देश के ज्यादातर इलाकों में पहुंचा देती हैं तो तब भी इनके पास रिचार्ज महंगे करने का मौका होगा। बता दें कुछ महीने पहले ही रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article