कार्तिक आर्यन ने बहुत ही कम समय में अपने करियर में एक बड़ी सफलता हासिल की है। वह जल्द ही फिल्म भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगे। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद खुद को सिंगल बताने वाले कार्तिक की हाल ही में विद्या बालन ने पोल खोल दी।
- अब सिंगल नहीं रहे कार्तिक आर्यन?
- भूल भुलैया 3 एक्टर की खुल गई पोल
- सारा से अनन्या तक इन्हें कर चुके हैं डेट
कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म दीवाली के मौके पर अजय देवगन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से टक्कर लेने वाली है। मूवी में एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन दोबारा से रूह बाबा का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे, वहीं 17 साल बाद विद्या बालन मंजुलिका बनकर लौट रही हैं।
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में भले ही रूह बाबा और मंजुलिका एक-दूसरे के गहरे दुश्मन हो, लेकिन असल जिंदगी में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की दोस्ती काफी अच्छी है।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान की विद्या-कार्तिक की कई मस्ती भरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब हाल ही में विद्या बालन ने बातों ही बातों में कार्तिक आर्यन की लव लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर फीमेल फैंस का दिल टूटने वाला है।