16.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

खतरे की घंटी हैं शरीर में दिखने लगें 7 संकेत चीख-चीखकर बताते हैं किडनी फेलियर का जोखिम

Must read

किडनी हमारे शरीर का अहम हिस्सा है। हालांकि खराब लाइफस्टाइल और डाइट के कारण किडनी को कई बार नुकसान पहुंचता है। किडनी ठीक से काम नहीं कर पा रही है इसके कुछ संकेत  हमारे शरीर में दिखाई देते हैं जिन्हें हम आमतौर पर किडनी से जुड़ी परेशानी से जोड़कर नहीं देखते जिसके कारण इलाज में देरी हो सकती है। आइए जानें क्या हैं वे लक्षण।

  1. किडनी ब्लड को फिल्टर करके शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालती है।
  2. खराब डाइट और लाइफस्टाइल किडनी को प्रभावित कर
  3. किडनी खराब होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं।

किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो ब्लड को फिल्टर करके शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। इसलिए किडनी का ठीक से काम करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि, कई कारणों से, जैसे- खराब डाइट और लाइफस्टाइल से किडनी को नुकसान पहुंचता है, जिसके कुछ लक्षण हमारे शरीर में नजर आते हैं। इन लक्षणों की जल्दी पहचान करके आप वक्त रहते सही इलाज और सावधानियों की मदद से किडनी को दोबारा हेल्दी बना सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है।

  • यूरिन में बदलाव- यूरिन के रंग, मात्रा या गंध में बदलाव होना किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है। जैसे कि पेशाब में झाग आना, खून आना, या बहुत कम या बहुत ज्यादा मात्रा में यूरिन आना।
  • सूजन- पैरों, टखनों या चेहरे पर सूजन आना किडनी में पानी जमा होने का संकेत हो सकता है।
  • थकान और कमजोरी- किडनी जब ठीक से काम नहीं करती है तो शरीर में खून की कमी हो सकती है जिससे थकान और कमजोरी महसूस होती है।
  • हाई ब्लड प्रेशर- किडनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाती है। अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है तो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
  • मतली और उल्टी- किडनी की बीमारी के कारण मतली और उल्टी जैसी परेशानियां हो सकती है।
  • चक्कर आना- किडनी की बीमारी के कारण ब्लड में टॉक्सिक पदार्थों की मात्रा बढ़ सकती है जिससे भूख कम लगती है। इसके कारण शरीर में कमजोरी होने लगती है और चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
  • त्वचा में खुजली- किडनी की बीमारी के कारण त्वचा में खुजली हो सकती है।
  • यूरिन में प्रोटीन- पेशाब में प्रोटीन की मौजूदगी किडनी के ठीक से फंक्शन न करने का संकेत हो सकता है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article