Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 17 रविवार के दिन एक बार फिर से भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक पहुंचे। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर भी इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और कार्तिक आर्यन की इस मूवी ने कमाई का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है।
- वीकेंड पर फिर बढ़ी भूल भुलैया 3 की रफ्तार
- 17वें दिन छाप डाले इतने करोड़ नोट
- कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म का कमाल
वीकेंड पर थिएटर्स में फिल्में देखने का चलन पुराना है और इससे फिल्ममेकर्स को काफी फायदा होता है। क्योंकि भारी तादाद में जो ऑडियंस सिनेमाघरों में पहुंचती है, उससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तगड़ा इजाफा देखने को मिलता है। फिलहाल कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 के साथ ऐसा ही होता नजर आया है।
क्योंकि तीसरे रविवार को भूल भुलैया 3 ने हैरान करने वाली कमाई कर ली है और ये जादुई आंकड़ा भी पार कर डाला है। आइए एक नजर फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं। बीता रविवार रिलीज के हिसाब से निर्देशक अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए 17वां दिन रहा। दीवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली भूल भुलैया 3 अब तक कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए हैं, जिसका अंदाजा आप फिल्म के 17वें दिन के कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।