क्या आप भी डेडलाइन बीतने के बाद अपना काम पूरा कर पाते हैं। अगर हां और आपके साथ ऐसा अक्सर होता है तो संभल जाइए। इसका असर आपके करियर पर भी पड़ सकता है। एक शोध में इस बारे में पता करने की कोशिश की गई और क्या पाया गया इसका जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानें क्या कहती है यह रिसर्च।
- काम देर से जमा करने की आदत नेगेटिव इमेज बनाती है।
- जो लोग काम देर से जमा करते हैं, उनके प्रमोशन की संभावना भी कम हो जाती है।
- काम को अंत तक टालने की आदत करियर के लिए खतरनाक हो सकती है।
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो काम को तब तक टालते हैं, जब तक उसकी डेडलाइन उनके सिर पर न आ जाए । ऐसा वो अपने जीवन के हर पहलू में करते हैं, फिर चाहे घर हो या दफ्तर, वो हर जगह काम देर से ही करते हैं। क्या आप भी ऐसा करते हैं। अपने काम को डेड लाइन आने तक टालते रहते हैं? अगर हां, तो आपकी इस आदत का असर ऑफिस में आपकी इमेज पर भी पड़ सकता है। जी हां, आपकी यह टाल-मटोल करने की आदत आपकी प्रोफेश्नल लाइफ पर काफी असर डाल सकती है और यह हम हाल ही में हुए एक रिसर्च के हवाले से कह रहे हैं।
हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया कि जो डेडलाइन बीतने के बाद काम जमा करते हैं, उनके काम को कम गुणवत्ता वाला माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि उनका काम अच्छी क्वालिटी का नहीं होगा या उसे करने में पूरी मेहनत नहीं की गई है। इतना ही नहीं, ऐसा करने से कर्मचारी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगते हैं और बहुत हद तक संभावना रहती है कि आपके बॉस आप पर किसी बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी न सौंपे। इस रिसर्च में अमेरिका और ब्रिटेन के 7 हजार से ज्यादा प्रोफेश्नल्स को शामिल किया गया और उसके बाद यह खुलासा हुआ है।