काफी इंतजार के बाद आखिरकार सर्दियां आ गई हैं और मौसम में बदलाव के साथ ही रहन-सहन और खानपान में भी बदलाव होने लगता है। खानपान के लिहाज से यह सीजन काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस दौरान अक्सर भूख ज्यादा लगती है और साथ ही खाने के लिए कई विकल्प भी मौजूद होते हैं। ऐसे में इस दौरान सबसे बड़ा डर वजन बढ़ने का होता है। सर्दियां उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है, जो अपना वजन बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि, ऐसे लोग जो अपने वजन को कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, उनके लिए सर्दियों का सबसे बड़ा डर वेट गेन होता है।
इस सीजन में ज्यादा खानपान के साथ-साथ हमारी लाइफस्टाइल भी काफी इनएक्टिव हो जाती है, जिसकी वजह से भी वजन बढ़ने लगता है। इसलिए सर्दियों में अपने वेट को कंट्रोल करना एक मुश्किल टास्क साबित होता है। ऐसे में Apple Cider Vinegar आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। एप्पल साइडर विगेनर फैट बर्न करने में मदद करता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप एप्पल साइडर विनेगर को अपनी डाइट में शामिल कर सर्दियों में वेट लॉस कर सकते हैं।
ठंड के महीनों में चाय पीने का अपना अलग मजा होता है। कई लोग इस मौसम में शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए चाय पीना पंसद करते हैं। ऐसे में सर्दी के दिनों में अपना वजन कंट्रोल करने के लिए आप चाय में एप्पल साइडर विनेगर एड कर सकते हैं। आप इसके लिए अदरक या कैमोमाइल जैसी हर्बल टी में इसे मिला सकते हैं, जिससे सर्दियों में पाचन भी बेहतर होगा।
फेस्टिव सीजन के बाद अब सर्दियों का मौसम आ चुका है और यह समय फेस्टिव सीजन का भी होता है। ऐसे में इस सीजन में वजन कंट्रोल करने के साथ-साथ अपने शरीर को तरोताजा रखना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में आज विंटर डिटॉक्स रूटीन में शामिल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर से बना डिटॉक्स वॉटर आपके पूरे सिस्टम को नेचुरली साफ करने, हाइड्रेटेड रहने और वेट मैनेजमेंट में मदद करने का एक शानदार तरीका है।
सर्दियों का समय अपने सेहत को बेहतर बनाने का एक बढ़िया तरीका होता है। अगर आप इस दौरान अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए एक हेल्दी विकल्प तलाश रह हैं, तो स्मूदी एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। आप अपनी स्मूदी में मिलाकर इसे अपनी रूटीन में शामिल कर सकते हैं, जिससे आप न सिर्फ अपना वेट मैनेज कर सकते हैं, बल्कि इससे आपको अन्य कई फायदे भी मिलते हैं।
सर्दियों में कई तरह की साग-सब्जियां मिलती हैं, जिन्हें खाने से सेहत को ढेरों फायदे मिल सकते हैं। ऐसे में आप इन सब्जी-बाजी की मदद से इस मौसम में अपना वेट कंट्रोल में रख रहते हैं। आप इसके लिए केल, पालक और अरुगुला जैसी से बना सलाद डाइट में शामिल कर सकते हैं औरर इसे ज्यादा असरदार बनाने के लिए इसमें ड्रेसिंग के तौर पर एप्पल साइडर सिरका मिला सकते हैं, जिससे स्वाद को बेहचर होगा ही, साथ ही पाचन बढ़ाने और वजन घटाने में भी मदद मिलती है।
सर्दी में गर्मामर्ग सूप और स्ट्यू हेल्दी रहने का एक बढ़िया तरीका है। आप इसके लिए अपने पसंदीदा सूप और स्ट्यू में एप्पल साइडर सिरका मिला सकते हैं, जिससे स्वाद और स्वास्थ्य लाभ दोनों बढ़ सकते हैं।