बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आईडीबीआई बैंक की ओर से असिस्टेंट मैनेजर (JAM) एवं स्पेशलिस्ट- एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू कर दी गई है। आवेदन शुरू होने के बाद अब अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तय की गई है।
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 20 नवंबर 2024
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 नवंबर 2024
- रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट: 30 नवंबर 2024
- फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि: 21 से 30 नवंबर 2024
- ऑनलाइन टेस्ट (OT) के लिए संभावित तिथि: दिसंबर 2024/ जनवरी 2025
असिस्टेंट मैनेजर (JAM) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो। इसके अलावा स्पेशलिस्ट- एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन, विज्ञान/ इंजीनियरिंग, पशु पालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, भोजन विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मछली पालन, कृषि वानिकी, रेशम उत्पादन में 4 वर्षीय डिग्री (B.Sc/ B Tech/ B.E) प्राप्त की हो।
इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हुआ हो।इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1050 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।