हम आपके लिए उन 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी आईपीएल में एक वक्त तूती बोलती थी, लेकिन इस बार यह दिग्गज अनसोल्ड रह सकते हैं.इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारी तेज है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है. नीलामी में कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी 10 टीमों ने ऑक्शन से पहले कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, अब नीलामी के जरिए 204 स्लॉट भरे जाने हैं. शॉर्टलिस्ट हुए 574 प्लेयर्स में से 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे, इसका मतलब ये है कि 270 खिलाड़ी अनसोल्ड रहने वाले हैं. इस लीग के इतिहास के 6 दिग्गज भी इस सीजन अनसोल्ड रह सकते हैं, जानिए उनके बारे में…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में 1165 भारतीय जबकि 409 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है. इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड हैं. हम जिन दिग्गजों के बारे में आपको बता रहे हैं, उन्होंने इस लीग में जलवा दिखाया है. एक वक्त उनकी तूती बोलती थी, लेकिन इस सीजन वो हाथ मलते रह सकते है, क्योंकि उन्हें खरीदार मिलना मुश्किल है.
IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन IPL 2024 में वह फीके रहे. इस बार रहाणे 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में होंगे. खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र के चलते इस बार शायद कोई टीम उन पर दांव न लगाए. रहाणे ने इस लीग के 185 मैचों में 4642 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 30 फिफ्टी दर्ज हैं. रहाणे 36 साल के हो चुके हैं और टीम इंडिया से भी बाहर हैं.
पिछले सीजन यानी IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. उन्होंने पिछले 2 सीजन इस टीम के लिए 17 मैचों में 20 विकेट लिए, लेकिन चोटों ने उनकी परेशानी बढ़ाई है. इसी वजह से दिल्ली ने उन्हें रिलीज किया है. इस बार शायद वह अनसोल्ड रह सकते हैं. 36 साल के इशांत ने इस लीग में 110 मैचों में 92 विकेट निकाले हैं.
आईपीएल में इस दिग्गज गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन वो
मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में 13 विकेट निकाले थे. इस बार 50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आएंगे. बढ़ती उम्र के चलते टीमें शायद ही उन्हें चुनें.
चावला इस लीग में कुल 192 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट निकाले हैं. पिछले सीजन वो LSG का हिस्सा थे और उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था. इस बार माना जा रहा है कि वो बढ़ती उम्र और फिटनेस के चलते अनसोल्ड रह सकते हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण टीमें आखिरी समय में उन पर विचार कर सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का यह स्टार बैटर आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. स्मिथ टेस्ट और वनडे में बेहतर रहे हैं, लेकिन टी20 में उनके आंकड़े उतने बेहतर नहीं हैं. वो इस बार 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में आ रहे हैं. इस कीमत पर उनका बिकना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. 35 साल के हो चुके स्मिथ ने इस लीग के 103 मैचों में 2485 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 11 फिफ्टी शामिल हैं.