27.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

कुछ देर में Skoda Kylaq के वेरिएंट्स और कीमतों की होगी घोषणा, Venue, Brezza, Sonet, Nexon को मिलेगी कड़ी चुनौती

Must read

यूरोप की वाहन निर्माता Skoda की ओर से नवंबर के पहले हफ्ते में Skoda Kylaq को लॉन्‍च किया गया है। कुछ देर में इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स और उनकी कीमतों की घोषणा  कर दी जाएगी। साथ ही इसके लिए बुकिंग को भी शुरू किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। डिलीवरी कब से शुरू होंगी।

भारतीय बाजार में Skoda की ओर से कुछ समय पहले ही नई एसयूवी के तौर पर Skoda Kylaq को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से छह नवंबर को इसके लॉन्‍च के समय सिर्फ बेस वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की गई थी। लेकिन अब कुछ देर में इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा के साथ ही बुकिंग को शुरू किया जाएगा।

Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से इसमें शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Skoda Kylaq SUV में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। एसयूवी में स्‍टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं। स्‍कोडा की ओर से काइलैक एसयूवी में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article