14.1 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

AI फीचर्स और 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन का डिजाइन आया सामने, 9 दिसंबर को होगा लॉन्च

Must read

Redmi Note 14 सीरीज 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। शाओमी का सब-ब्रांड सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Pro Plus लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी इसके बारे में कई तरह की डिटेल रिवील कर चुकी है। अब ‘रेडमी नोट 14 प्रो 5G’ का डिजाइन सामने आया है। कंपनी की साइट पर फोन से जुड़ी कई तरह की डिटेल भी ऑफिशियली कन्फर्म हो गई है।

फोन के बैक पर स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP AI कैमरा है। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को इनहान्स करने के लिए कंपनी सीरीज में एआई फीचर्स की पेशकश करने वाली है। इसमें AiMi मिलेगा, जो कंपनी का खुद का इन-हाउस AI एक्सपर्ट है।

पानी और धूल से सेफ्टी के लिए अपकमिंग फोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है, साथ ही डिस्प्ले को सेफ रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। रेडमी नोट 14: Redmi Note 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50MP मेन और 2MP का मेक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP सेंसर मिलेगा। फोन 45W चार्जिंग वाली 5,110 mAh की बैटरी से पावर लेगा।

रेडमी नोट 14 प्रो: सीरीज के प्रो मॉडल में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले होगी। इसे डॉल्बी विजन, HDR10+ और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिला होगा। फोन में रियर पैनल पर 50MP Sony प्राइमरी सेंसर (OIS), 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP कैमरा मिलेगा। फोन Dimensity 7300 Ultra के साथ आएगा। फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500 mAh की बैटरी होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article