33.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

108MP कैमरे वाला ये 5G फोन मिल रहा है सस्ता, 12 हजार से कम में खरीदने का है मौका

Must read

अगर आप मौजूदा 4G फोन के यूजर हैं और 5G फोन में अपग्रेड करना चाहते हैं। लेकिन, आपका बजट कम है तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि, हम यहां आपको अमेजन पर मिल रही एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुश हो जाएंगे। दरअसल, अमेजन पर 108MP कैमरा के साथ आने वाले एक 5G फोन को अभी 12 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

दरअसल हम यहां आपको POCO X6 Neo 5G के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फोन को अमेजन पर अभी 19,999 रुपये MRP वाली कीमत की जगह 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी यहां ग्राहकों को 35 प्रतिशत की फ्लैट छूट दी जा रही है। साथ ही अमेजन पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी। इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

आपको बता दें कि ग्राहकों को अमेजन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। ग्राहकों को अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक पुराना फोन बदलकर 12,250 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना भी जरूरी है। ये फोन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। 

POCO X6 Neo 5G को मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था। ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.67 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को 8GB और 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। पोको का ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। पोको एक्स6 नियो 5जी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article