इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज, 07 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रहे हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिाकारिक वेबसाइट https://iifcl.in/News-Details?DynamicUploadContentId=1122 पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
IIFCL की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, अनारक्षित वर्ग की कैटेगिरी में 17 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एससी और एसटी कैटिगरी में क्रमश: 2- 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग में 11 और ईडब्लूएस में 5 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2024 हैं। तय डेडलाइन के बीत जाने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और 30 नवंबर 2024 को 30 वर्ष की आयु नहीं होनी चाहिए।
इस वैकेंसी के माध्यम से आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी सहित अन्य श्रेणियों के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (फेज- I) और साक्षात्कार – टेक्निकल एंड Behavioural (फेज II) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।