बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर दर्शकों के बीच अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म में वरुण धवन का कभी न देखा अवतार देखने को मिलने वाला है। ये पहली बार है जब एक्टर साउथ के मेकर्स के साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी हुआ था जिसमें एक से बढ़कर एक खतरनाक सीन देखने को मिले थे।फिल्म की सिनेमाघर में पहुंचने में फिलहाल समय में है। इस बीच बेबी जॉन की पूरी टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में लगी हुई है। इसी बीच एटली कुमार, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे कलाकारों ने कपिल के पॉपुलर शो में शिरकत की है।
सामने आए प्रोमो में सबसे पहले सुनील ग्रोवर शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन किरदार जवान के गेटअप में नजर आते हैं। वो कहते हैं ये शो हाइजैक हो चुका है। आगे बड़े ही धांसू अंदाज में वरुण धवन स्टेज पर एंट्री करते हैं और दर्शकों के लिए स्टंट करते हैं।इसके आगे एक्टर सुनील और कपिल की नोकझोंक की फिरकी लेते हुए कहते हैं आप दोनों हमेशा लड़ते हुए रहते हैं। आगे कॉमेडियन एटली कुमार से हिंदी बात करते हैं जिसका वो बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं।
बेबी जॉन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित बेबी जॉन दर्शकों के लिए एक नया सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाला है।एटली और सिने 1 स्टूडियोज के सहयोग से जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी बेबी जॉन कालीस द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बेबी जॉन कई मायने में लोगों के लिए खास होने वाली है जिसमें से एक कारण सलमान खान भी हैं। जी हां, फिल्में ऑडियंस को भाईजान का कैमियो देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर में उनका एक फ्रेम नजर आया था। सलमान खान का फिल्म में 5 मिनट का कैमियो होने की बात सामने आ रही है। अब देखना है कि फिल्म से सलमान खान को फायदा मिलता है या नुकसान। इसके अलावा में दावा किया जा रहा है कि ये मूवी साल 2013 में रिलीज हुई थेरी का हिंदी रीमेक है।