टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपने फिल्मी करियर को ट्रैक पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने, लेकिन वह भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में उन्होंने कैमियो किया, लेकिन अर्जुन कपूर की तरह वह अपने किरदार की छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि, अब एक बार फिर से उनके करियर की गाड़ी पटरी पर लौटने की उम्मीद है।
टाइगर श्रॉफ की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘बागी’ के चौथे पार्ट की मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी। बीते दिनों पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इस फिल्म से जुड़ी थीं। सोनम के बाद अब एक और हसीना की साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी-4’ में एंट्री हुई है। कौन हैं वो खूबसूरत बला, जो फरमाएंगी टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस, चलिए जानते हैं डिटेल्स:
श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी का फिल्म से पत्ता साफ करने के बाद मेकर्स बागी 4 में दो नए और बिल्कुल फ्रेश चेहरे लेकर आए हैं। पहली सोनम बाजवा और दूसरी हरनाज कौर संधू। मानुषी छिल्लर के बाद अब 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वालीं हरनाज एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी-4’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
बागी 4 से अब तक टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। टॉयलेट सीट पर बैठे, एक हाथ में शराब और दूसरे हाथ में हथियार पकड़े टाइगर श्रॉफ का खून से लथपथ ये पोस्टर काफी खतरनाक है। इस पोस्टर पर लिखा है ‘इस बार यह सेम नहीं होने वाला’। टाइगर श्रॉफ के इस लुक को देखकर ये तो क्लियर हो गया है कि पहली तीन के मुकाबले उनका रोल और भी खतरनाक होने वाला है।
वहीं लंबे बालों के साथ संजय दत्त ने हाथ में एक लड़की की लाश है और उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है। उनके पोस्टर पर कैप्शन में लिखा है, ‘हर आशिक एक विलेन है’। दोनों ही पोस्टर काफी बेहतरीन है। बिल्कुल नई जोड़ियों के साथ निर्देशक ए.हर्षा अपने दर्शकों को बागी 4 में क्या नया दिखाएंगे, ये खुलासा 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में होगा।