16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

शरीफ इंसान है वो… संजीव गोयनका ने तोड़ी चुप्पी, LSG से अलग होने पर केएल राहुल के लिए कही यह बात

Must read

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल के फ्रेंचाइजी छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने केएल राहुल के एलएसजी छोड़ने के पीछे की वजह बताई। संजीव गोयनका ने कहा कि राहुल हमारे परिवार की तरह हैं और वह एक ईमानदार और सभ्य इंसान हैं। पिछले सीजन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद संजीव गोयनका को केएल राहुल के साथ बहस करते हुए देखा गया था।

गौरतलब हो कि आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा निलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल पर बड़ी बोली लगाकर खरीदा। दिल्ली ने राहुल पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए। एलएसजी ने आईपीएल की मेगा निलामी से पहले केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था। ऐसा माना जा रहा था कि इसके पीछे पिछले सीजन हुई बहस प्रमुख कारण है। हालांकि, अब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस पर सफाई दी है। टीआरएस पॉडकास्ट में बोलते हुए गोयनका ने राहुल की तारीफ की।

बता दें कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से एलएसजी की 10 विकेट की करारी हार के बाद गोयनका और राहुल के बीच मैच के बाद तीखी बहस हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर गरमागरम बहस छिड़ गई थी। पूर्व खिलाड़ियों ने संजीव गोयनका के व्यवहार की आलोचना की थी। अब इस विवाद पर संजीव गोयनका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article