17.1 C
Raipur
Friday, December 27, 2024

दिल जीतने में नहीं Rekha का मुकाबला, Raj Kapoor की तस्वीर देख किया ऐसा काम, फूले नहीं समाए लोग

Must read

बॉलीवुड में कपूर खानदान की एक अलग पहचान है जिसे हर जनरेशन अपने शानदार अभिनय से आगे बढ़ा रही है। इस वक्त राज कपूर की 100वीं बर्थ एनीवर्सरी का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है। इस मौके पर दिवंगत अभिनेता की 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है। ऐसे में जब मुंबई में फेस्टिवल की आगाज हुआ तो कपूर खानदान के इस खुशी में सारा बॉलीवुड भी पहुंचा नजर आया।

इस दौरान कई स्टार्स को इवेंट की रात पोज करते देखा गया जिसमें एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा ने सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने अपने स्वीट जेस्चर से हर किसी का दिल जीत लिया।दर असल इवेंट में पहुंचने से पहले हर कोई राज कपूर और उनकी फिल्मों से जुड़े पोस्टर के आगे पोज कर रहा था। इस दौरान जब रेखा की बारी आई तो उन्हें अभिनेता की फोटो के पास खड़े इमोशनल होते देखा गया।

यही नहीं अभिनेत्री ने भावुक होते हुए पोस्टर को किस किया। हालांकि मीडिया के आगे रेखा ने अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके नम आंखे फैंस से छिप नहीं सकीं।रेखा को भावुक होता देख उनके पास आलिया भट्ट पहुंचीं। रेखा ने आलिया के साथ जमकर पोज दिए। इस दौरान रेखा को क्रीम बनारसी साड़ी में देखा गया जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी कैरी किए थे। वहीं आलिया भट्ट के लुक की भी काफी तारीफ हो रही है।

इस दौरान रेखा ने आलिया का हाथ थामा हुआ था। जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर भी क्यूट सी स्माइल देखने को मिली। क्लासिक हसीना ने हमेशा की तरह साड़ी के साथ बालों में गजरा भी लगाया हुआ था जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में,कपूर खानदान पीएम मोदी को न्योता देने के लिए दिल्ली पहुंचा था। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन सहित कई लोगों ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article