22.1 C
Raipur
Saturday, December 21, 2024

IND vs AUS: ‘ऐसे उछल रहे हैं जैसे मैच जीत गए’, कोहली-गंभीर, रोहित जश्न मनाने पर हुए ट्रोल

Must read

भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में मुस्किल स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम की बुरी हालत कर दी है। पहली पारी में मेजबान टीम ने 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस नजर आए। एक समय भारत का फॉलोऑन बचाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन रवींद्र जडेजा की शानदार पारी और अंत में आकाशदीप की छोटी सी पारी ने भारत को बचा लिया। इसके बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर औ रोहित शर्मा ने जो किया उसे लेकर तीनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

आकाशदीप ने जैसे ही चौका मार भारत को फॉलोऑन से बचाया वैसे ही ड्रेसिंग रूम में कोहली, गंभीर और रोहित शर्मा ने जश्न मनाया। फैंस को इन तीनों का ये जश्न मनाना रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर फैंस तीनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई रोहित और कोहली को बल्लेबाजी को लेकर ट्रोल कर रहा है तो कोई गंभीर को उनकी कोचिंग को लेकर।

कई लोग इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर काफी कुछ लिख रहा है। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “गंभीर ने पैमाने इतने नीचे कर दिए हैं कि पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की विजेता टीम फॉलोऑन बचाने का जश्न मनाने पर आ गई है।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत चुकी है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में ये सेलिब्रेशन देखिए। रोहित-गंभीर के युग में ये है इंडिया का टेस्ट में स्टैंडर्ड।”

वहीं एक यूजर ने तो धोनी की कप्तानी को याद किया और लिखा, “एक समय था जब हम धोनी की कप्तानी में वनडे मैच जीतने का जश्न तक नहीं मनाते थे और आज फॉलोऑन बचाने पर खुश हो रहे हैं। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। हालांकि, टीम इंडिया की बल्लेबाजी वहां भी पहली पारी में फेल रही थी। इसके बाद एडिलेड में तो टीम इंडिया की जमकर फजीहत हुई। टीम को ढाई दिन में ही हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर बुरी तरह से फेल रही और नौबत ये तक आ गई कि मेहमान टीम का फॉलोऑन बचाना तक मुश्किल हो गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article