अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर दे दे प्यार दे के मच अवेटेड सीक्वल की नई रिलीज डेट आ चुकी है। बता दें कि दे दे प्यार दे 2 में अजय और रकुल प्रीत सिंह दोबारा नजर आएगे। वहीं इसके सीक्वल में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है। कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरी इस फिल्म में आर माधवन की एंट्री हुई है।
टी सीरीज और लव रंजन की इस फिल्म की नई रिलीज डेट 14 नवंबर, 2025 है। इससे पहले ये फिल्म 1 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को टालने की कोई वजह नहीं बताई है। नई रिलीज डेट की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी गई जिसमें लिखा गया “#DeDePyaarDe2 अब 14 नवंबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित, सीक्वल की शूटिंग कथित तौर पर पंजाब, मुंबई और लंदन में की जा रही है। फिल्म में जिमी शेरगिल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
ओरिजनल दे दे प्यार दे में अजय देवगन के साथ तब्बू नजर आई थीं। मई 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक 50 साल के आशीष (जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है) की कहानी दिखाई गई है। उसे अपने से लगभग आधी उम्र की लड़की से प्यार होता है जिसका नाम आयशा (रकुल प्रीत) होता है। तब्बू के किरदार का नाम मंजू होता है। फिल्म में तब्बू के किरदार से तलाक लेने के बाद उन्हें वो आयशा के साथ रहने लग जाता है और इस जर्नी में उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है यही फिल्म की कहानी है।