मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस सूचना के मुताबिक, नर्सिंग ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईईजी टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर ,2024 से शुरू होगी, जो कि 13 जनवरी, 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट https:// esb.mp.gov.in/ e_default.html पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
MPESB की ओर इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1170 पदों पर नियुक्तयिां की जाएंगी। साथ ही इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी जाएगी। करेक्शन के लिए विंडो 30 दिसंबर, 2024 से ओपन रहेगी, जो कि 18 जनवरी, 2024 तक चलेगी।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगा। यह दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं जिनको फाॅलो करके कैंडिडेट्स आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार, जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर जाएं। यहां आवेदन लिंक पर क्लिक करें (एक बार सक्रिय होने पर)। अब आवश्यक विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। मंडल की ओर से सूचना में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में अपना मूल फोटो पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। बिना इसके एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इस बात का उम्मीदवार ध्यान रखें।