15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

Christmas: भारत की इन शहरों में होती है क्रिसमस की धूम, आप भी बना सकते हैं प्लान…

Must read

क्रिसमस बस कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में अगर आप इस क्रिसमस को यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने घर में केक बनाएं और पूरी दुनिया क्रिसमस के त्योहार का उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए तैयार है. कई जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों, पत्नी या परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जा रहे हैं तो भारत में ऐसे कई शहर हैं जहां क्रिसमस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. क्रिसमस किन शहरों में मनाया जाता है?

पांडिचेरी

क्रिसमस की छुट्टियों में आप पांडिचेरी जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां आपको क्रिसमस पर फ्रांसीसी संस्कृति का प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा चर्च में होने वाली प्रार्थनाएं आपको अद्भुत अहसास कराती हैं.

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

कोलकाता में क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां सेंट पॉल कैथेड्रल नामक चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा क्रिसमस को खास बनाती है. कोलकाता शहर के कई इलाकों में तरह-तरह की लाइटें और स्ट्रीट फूड आपको आकर्षित करेंगे.

मनाली, हिमाचल प्रदेश (Christmas)

क्रिसमस के मौके पर पहाड़ियों से घिरा मनाली जरूर जाना चाहिए. क्रिसमस के मौके पर यहां के होटलों को खूबसूरती से सजाया गया है. खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों में बने होटलों पर जगमगाती रोशनी आकर्षक लगती है. ऐसे में आपको इस मौके पर मनाली जरूर जाना चाहिए.

गोवा

क्रिसमस पार्टियों के लिए गोवा हमेशा से पहली पसंद रहा है. यह एक अद्भुत जगह है. यहां कई तरह की चर्चाएं हैं. जिसे क्रिसमस के मौके पर खास तरीके से सजाया जाता है जो आकर्षक लगता है. समुद्र तट पर रात भर चलने वाली पार्टी आपकी यात्रा को खास बनाती है. आप ओल्ड गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च जा सकते हैं. यह गोवा का प्रसिद्ध चर्च माना जाता है.

शिलांग, मेघालय (Christmas)

आप क्रिसमस पर उत्तर-पूर्वी भारतीय राज्य मेघालय की यात्रा की योजना बना सकते हैं. क्रिसमस पर राजधानी शिलांग में चर्चों को खास तरीके से सजाया जाता है. यहां के पुराने बाज़ार और भोजनालय बहुत आकर्षक हैं. इससे आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article