18.1 C
Raipur
Tuesday, January 7, 2025

IND vs AUS 5th Test : भारत को मिली पहली सफलता, उस्मान ख्वाजा आउट, दिन का खेल खत्म

Must read

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में बड़े फैसले करते हुए रोहित शर्मा को बाहर कर दिया। जसप्रीत बुमराह इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन हालात बदले नहीं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में भी फेल हो गई। पहले ही दिन टीम इंडिया सिर्फ 185 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड न चार विकेट लिए।

दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना एक विकेट खो दिया है। उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ किया। वह अभी भी भारत से 176 रन पीछे है।

इससे पहले टीम इंडिया ने सबसे बड़ा फैसला रोहित शर्मा को ड्रॉप करने का लिया। ये लगभग तय माना जा रहा था कि आखिरी टेस्ट मैच में रोहित नहीं खेलेंगे और जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। आकाशदीप चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं।  हालांकि, इससे भी फायदा नहीं हुआ है क्योंकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नाकाफी रही। विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, सभी फेल रहे।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article