प्रयागराज.महाकुंभ का गुरुवार को 11वां दिन है। शाम को अग्निशमन विभाग ने महाकुंभ मेले से 200-250 अवैध सिलेंडर जब्त किए हैं। 19 जनवरी को महाकुंभ में लगी आग के बाद विभाग ने तलाशी अभियान चलाया।
काशी विद्वत परिषद ने हिंदुओं के लिए नई आचार संहिता तैयार की है। सनातन धर्म के लोग क्या करें और क्या न करें, इसकी नियमावली है। इसे महाकुंभ में जारी किया जाएगा।
वहीं, एक नागा साधु ने बाइक सवार वकील को पीट दिया। इससे पहले चिमटा वाले भी तीन बार लोगों को पीट चुके हैं।
उधर, सुबह धर्म संसद को लेकर निरंजनी अखाड़े की छावनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है। इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए। योगी जी और मोदी जी इस कुंभ के यजमान हैं। यजमान बढ़िया है तो दक्षिणा भी अच्छी मिलेगी।
उन्होंने कहा- बिना दक्षिणा यज्ञ पूरा नहीं होता है। हम दक्षिणा के रूप में यजमान (योगी और मोदी) से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की भी मांग की।
इसी धर्म संसद में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अगर देश में मौजूदा परिस्थितियां नहीं बदलीं, तो 2035 तक भारत का प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा। उन्होंने कहा- अगर आप एक ही बच्चा पैदा करते हैं, तो समाज के लिए काफी नहीं। एक बेटा पैदा करने से अच्छा है कि कोई संतान ही न हो।