30.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

बोल्ड छवि फायदा या नुकसान! खुलकर बोलीं Triptii Dimri, कहा- लोग पसंद नहीं करते

Must read

तृप्ति डिमरी का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है, जिनके रोल ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया था। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में उनकी भूमिका को पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल भी साबित हुई। इसके बाद एक्ट्रेस के करियर ने नया मोड़ लिया और उन्हें एक से बढ़कर एक बिग स्टारर मूवीज का ऑफर मिलना शुरू हो गया। अब उन्होंने अपने किरदारों को लेकर खुलकर बात की है।

तृप्ति डिमरी इन दिनों धड़क 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। दरअसल, एनिमल के बाद भी तृप्ति ने कई आइटम सॉन्ग में किसिंग सीन दिए हैं। इसके बाद लोगों के बीच उनकी बोल्ड छवि बन गई है। इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्मों में अपने बोल्ड सीन्स को लेकर खुलकर बात की है।

इसका जवाब में एक्ट्रेस का कहना है कि अगर उन्हें कोई कोई रोल या कहानी पसंद आती है तो वह उसमें अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करती हैं। फिर चाहे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाए या नहीं। उनका मानना है कि हर काम में अपनी पूरी ताकत लगानी चाहिए।

तृप्ति डिमरी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘मैंने अपने करियर में यही सीखा है कि कुछ फिल्में काम करती है और कुछ नहीं। हम हमेशा सभी को पसंद नहीं आ सकते हैं। कुछ लोगों को आप पसंद आते हैं और कुछ को नहीं। मुझे इन सभी चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। मैं दिमाग से नहीं, हमेशा दिल से सोचकर फैसले लेती हूं।’

फिल्म के किरदारों को लेकर तृप्ति ने कहा, ‘कल आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो आपको लग सकता है कि आपने किसी किरदार को निभाकर गलती की। लेकिन उस समय आपने रोल की जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ पूरा किया था।’ एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि वह जानबूझकर अपनी छवि को ठीक करने की कोशिश नहीं कर रही हैं, लेकिन अलग-अलग किरदार निभाना उन्हें अच्छा लग रहा है। वह फिल्म के सेट पर जाकर बोरियत महसूस नहीं करना चाहती हैं। इस वजह से वह किरदारों में थोड़ा अलगपन तलाश रही हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article