25.1 C
Raipur
Thursday, February 6, 2025

Galaxy S25 सीरीज की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में! BigBasket ने कसी कमर, मिलेगा EMI ऑप्शन भी

Must read

Samsung ने पिछले महीने फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। नई सीरीज 7 फरवरी को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। पहली सेल की तारीख से पहले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Bigbasket जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज खरीदने की सुविधा देगा। यानी सिर्फ 10 मिनट में ही सीरीज के फोन डिलीवर होंगे।

गैलेक्सी S25 सीरीज डिलीवर करेगा बिगबास्केट

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली बिगबास्केट की ‘बिगबास्केट नाउ’ सर्विस के जरिये ऐसा पॉसिबल होगा। क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म खरीदारों को 10 मिनट में सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज स्मार्टफोन डिलीवर करेगा। फिलहाल, यह क्लियर नहीं हुआ है कि किन शहरों में यह सर्विस शुरू होगी।

यूजर्स को सैमसंग की नई गैलेक्सी S25 सीरीज स्मार्टफोन खरीदने की सुविधा देने के अलावा ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप खरीदारों को नौ महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी देगा, जो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अपनी खरीदारी के लिए पेमेंट करेंगे।

बैनर एडवर्टाइजमेंट में यह भी दिखाया गया है कि गैलेक्सी एस25 सीरीज 70,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। Samsung Galaxy S25 सीरीज में तीन फोन शामिल हैं, जो कि सैमसंग गैलेक्सी एस25, सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा हैं।

Samsung Galaxy S25 प्राइस और वेरिएंट

Galaxy S25 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 92,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है।

वहीं, फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये होगी। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपये, 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 1,41,999 रुपये और 12GB+1TB वेरिएंट के लिए 1,65,999 रुपये है।

कई प्लेटफॉर्म दे रहे सर्विस

गौरतलब है कि बिगबास्केट ने पिछले साल सितंबर में जब एपल के iPhone 16 को लॉन्च किया था, तब इसके लिए 10 मिनट की डिलीवरी की सुविधा शुरू की थी। बता दें बिगबास्केट के अलावा कई दूसरे ऐप भी ऐसी सर्विस दे रहे हैं। ब्लिंकिट और जेप्टो ने भी iPhone 16 के लिए 10 मिनट की डिलीवरी की सुविधा दी थी।

इसी तरह ब्लिंकिट ने पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए 10 मिनट की डिलीवरी की सुविधा दी थी। अब हाल ही में कंपनी ने भारत के चुनिंदा शहरों में नोकिया फोन और शाओमी स्मार्टफोन की 10 मिनट की डिलीवरी की घोषणा की थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article