25.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी 10 फरवरी को करेंगे छात्रों से संवाद, सदगुरु,दीपिका सहित कई हस्तियां छात्रों को देंगे टिप्स

Must read

नई दिल्ली। हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाला ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम इस बार और भी खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी 2025 को प्रगति मैदान, भारत मंडपम, नई दिल्ली में छात्रों से संवाद करेंगे और उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने की सलाह देंगे।

इस बार नया अंदाज, दिग्गज हस्तियां भी होंगी शामिल

परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में इस बार कई प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल होंगी, जो छात्रों को परीक्षा से जुड़ी उपयोगी सलाह देंगी। इस कार्यक्रम में सदगुरु विक्रमादित्य मैसी, बॉक्सर मैरी कॉम और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहेंगी। ये हस्तियां अपने-अपने अनुभव साझा करेंगी और विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगी।

3 करोड़ से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण

इस साल 3 करोड़ से अधिक छात्रों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी उपयोगी होगा, क्योंकि पीएम मोदी परीक्षा के तनाव को दूर करने और बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स साझा करेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article