भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर करने वाली Tata Motors की ओर से Nexon में बड़े बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस Sub Four Meter SUV में किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कब तक नई Tata Nexon को लाया जा सकता है। इससे किस कंपनी की कौन सी एसयूवी को चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Nexon में होंगे बड़े बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से Nexon एसयूवी में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की नई जेनरेशन को लाने की तैयारी की जा रही है।
क्या होंगे बदलाव
जानकारी के मुताबिक एसयूवी को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाने की जगह मौजूदा प्लेटफॉर्म X1 में कुछ बदलावों के साथ सेकेंड जेनरेशन Tata Nexon को लाया जा सकता है। जिसे इंटरनली गरुड़ नाम दिया गया है। इसमें कई बड़े बदलावों के साथ ही स्ट्रक्चर को बेहतर किया जाएगा।
मौजूदा वर्जन में भी हुए हैं बदलाव
कंपनी की ओर से नेक्सन की मौजूदा वर्जन में भी समय समय पर कई बदलाव किए गए हैं। इसमें 2020 और 2023 में कई बदलाव किए गए थे। 2018 में इसे व्यस्कों की सुरक्षा के लिए पांच और बच्चों की सुरक्षा के लिए Global NCAP की ओर से तीन स्टार मिले थे, लेकिन लगातार हुए बदलावों का यह फायदा हुआ कि इसे 2024 में हुए क्रैश टेस्ट में एसयूवी को व्यस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए पूरे पांच स्टार हासिल हुए थे।
मिल सकते हैं नए फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी की नई जेनरेशन के लॉन्च के समय इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, Level-2 ADAS, एंबिएंट लाइट्स सहित एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है।
क्या इंजन में होगा बदलाव?
कंपनी की ओर से इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और सीएनजी इंजन दिया जाता है। साथ ही इसमें अभी डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है। लेकिन नई जेनरेशन में डीजल इंजन के विकल्प की जगह अन्य तकनीक को दिया जा सकता है।
कब होगी लॉन्च
टाटा की ओर से अभी इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से नई जेनरेशन टाटा नेक्सन को भारत में साल 2026 के आखिर या 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
Tata Nexon को Sub Four Meter एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में Maruti Breeza, Hundai Venue, Kia Sonet और Kia Syros, Mahindra XUV 3XO और Skoda Kylaq जैसी एसयूवी को ऑफर किया जाता है। इन सभी में कई बेहतरीन फीचर्स, तकनीक को दिया जा रहा है। ऐसे में टाटा की ओर से नई नेक्सन का सीधा मुकाबला इन सभी एसयूवी के साथ होगा।