25.1 C
Raipur
Saturday, March 22, 2025

IND vs ENG: Virat Kohli को अंग्रेज गेंदबाज ने बनाया खिलौना, ‘किंग’ का शिकार कर बना इस मामले में बन गया नंबर-1

Must read

विराट कोहली की फॉर्म पर सभी की नजरें थीं। अहमदाबाद में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कोहली का बल्ला चला तो लगा कि अब शतक पक्का है। लेकिन फिर कोहली के सामने वो गेंदबाज आ गया जो उनके लिए काल बना हुआ है और कोहली का शतकीय सपना अधूरा रह गया।

इंग्लैंड के इस गेंदबाज का नाम है आदिल रशीद। रशीद ने अपनी फिरकी पर कोहली को जमकर नचाया है। आंकड़ों इस कहानी को जिस तरह से बयां करते हैं वो मैदान पर भी साफ दिखने को मिलता है। रशीद के सामने आते ही कोहली के माथे पर भी शिकन देखने को मिलती है और फिर उनका बल्ला शांत हो जाता है।

पांचवीं बार बनाया शिकार

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में कोहली को जल्दी मैदान पर उतरना पड़ा। टीम को कोहली की जरूरत थी और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी विकेट पर पैर जमा लिए। कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है था और ये बल्लेबाज अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने के लिए जाना जाता है। लग भी रहा था कि कोहली यही काम करेंगी, लेकिन रशीद की एक बेहतरीन लेग स्पिनर कोहली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर फिल सॉल्ट के दस्तानों में चली गई।

कोहली ने 55 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। कोहली को दूसरे वनडे में भी रशीद ने अपना शिकार बनाया था। तीसरे वनडे में भी वह उसी तरह से आउट हुए। वनडे में 10 मैचों में ये कुल पांचवां मौका है जब कोहली को रशीद ने आउट किया है।

कुल 11वीं बार बने शिकार

वहीं अगर ओवरऑल आंकड़े देखे जाएं तो कोहली को रशीद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 11वीं बार आउट किया है। इसी के साथ रशीद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article