नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हर क्षेत्र में नई चुनौतियां भी आ रही हैं। इसके चलते इंटरव्यू प्रोसेस में भी बदलाव की जरूरत है। अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी की 21 वर्षीय छात्र चुंगिन ने एक अनोखा एआई टूल डेवलप किया है। यह टूल टेक इंडस्ट्री में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़े काम है। दरअसर, यह टूल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौरान चीटिंग करने में मदद करता है। हालांकि, इस टूल को ऑनलाइन इंटरव्यू में वर्चुअल कोडिंग को टेस्ट करने के लिए किया जा सकता है। इसकी मदद से इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी कुछ ही सेकेंड में प्रश्नों के उत्तर पता कर सकते हैं।
रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन : सीएम साय, डिप्टी सीएम साव और विधायक अनुज ने बजाया नगाड़ा
कैसे काम करता है ये एआई टूल?
इंटरव्यू में चीटिंग करवाने वाला यह एआई टूल कंप्यूटर के बैकग्राउंड में चलता है। यह इंटरव्यू के दौरान सवालों को सुनता है और रियल टाइम प्रोसेसिंग के साथ तुरंत जवाब तैयार करता है। यह टूल सही आन्सर देने के साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश अभ्यर्थी के स्क्रीन पर डिस्प्ले भी करता है। इस तरह के टूल से इन दिनों वर्चुअल इंटरव्यू में हो रही चीटिंग से नियोक्ता कंपनियां चिंतित हैं।
कंपनियों के लिए नई चुनौती
एआई के बढ़ते प्रयोग से जहां कंपनियों में कार्यकुशलता में ज्यादा तेजी आई है। वहीं, यह टेक्नोलॉजी उनके लिए योग्य उम्मीदवार खोजने में बड़ी मुश्किल भी पैदा कर रही है। टेक इंडस्ट्री में इंटरव्यू लेने वाले एक्सपर्ट की माने तो इस तरह के टूल आने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। वे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट के दौरान कोडिंग में नकल पकड़ना मुश्किल हो रहा है।
इंटरव्यू प्रक्रिया में बदलाव
इंटरव्यू में चीटिंग करवाने वाले इस एआई टूल को करीब 5000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। अब तक चुंगिन इस टूल से करीब-करीब 87 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। टेक इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन जैसी कंपनियां इस एआई टूल से निपटने के तरीके खोज रही हैं।
दूसरी ओर, कई कंपनियां वर्चुअल इंटरव्यू की बजाय फिजिकल इंटरव्यू पर जो रही हैं और अभ्यर्थियों से लाइव कोडिंग करवा रही हैं। इससे वे इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों की रियल टाइम आकलन कर सकती हैं।