25.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

“गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को जमानत नहीं, जांच जारी”

Must read

बेंगलुरु : गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है। बेंगलुरु की स्पेशल अदालत ने 14 मार्च के बाद जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।

“सोने-चांदी से सजी, इटालियन मार्बल से बनी रुशिकोंडा पैलेस पर जांच की कार्रवाई”

रान्या को 14 करोड़ के सोने के साथ 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 4 मार्च को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

पहले मंगलवार को रान्या के दोस्त तरुण राजू को पुलिस ने अरेस्ट किया था। राजू बेंगलुरु के एट्रिया होटल के मालिक का पोता है।

एक्ट्रेस के दोस्त को सोमवार को बेंगलुरु में विशेष आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की हिरासत में भेज दिया।

रान्या की शादी आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से होने के बाद तरुण राजू और एक्ट्रेस के बीच मतभेद शुरू हो गया था। इसके बावजूद दोनों मिलकर सोने की तस्करी कर रहे थे।

इधर, एक्ट्रेस रान्या पर एयरपोर्ट के VIP प्रोटोकॉल का फायदा उठाने का आरोप लगा है। उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के DGP डॉ. के रामचंद्र राव पर उनकी मदद का आरोप है।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) गौरव गुप्ता को DGP डॉ. के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करके एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article