24.1 C
Raipur
Friday, January 30, 2026
- Advertisement -

ED, IT और CBI के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, संगठन को ताकतवर बनाने पर जोर

Must read

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हुई. लगभग दो घंटे चली इस बैठक में आगामी 9 महीने के अंदर कांग्रेस की नई और मजबूत पार्टी तैयार करने और पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर सख्त एक्शन लेने का निर्णय लिया गया.

- Advertisement -

कांग्रेस की बैठक को लेकर प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि आने वाले 9 महीने में संगठन को और ताकत देने के लिए रोडमैप बनाया जाएगा. जिस तरह से भारत सरकार की ऐजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, कांग्रेस इसका कानूनी विरोध कर जनता तक जाएगी, ताकि विवादित मुद्दों को हवा देकर लोगों को जज़्बाती मुद्दों पर फंसा कर रखने वाली बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ सके. बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, सह-प्रभारी विजय जंगीड, जरिता लैतफ़लांग, एस संपत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित पूर्व मंत्री, विधायक मौजूद रहे.

  • संगठन को मजबूत करने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आगामी कार्योजना पर विस्तृत चर्चा की गई.
  • केंद्रीय एजेंसियों ED, IT और CBI के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की गई.
  • 15 महीने में सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफ को जनता तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई.

बैठक में निकाय चुनाव में करारी हार पर भी मंथन किया गया, जिसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है. आगामी अधिवेशन को लेकर भी विचार विमर्श हुआ. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ने और आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई. बैठक में बागी होकर चुनाव लड़ने वाले निष्कासित कांग्रेस नेता आकाश तिवारी की पार्टी में वापसी भी कराई गई. पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत, महामंत्री मल्कित सिंह गैदू की मौजूदगी में पायलट ने आकाश तिवारी की वापसी कराई.

More articles

Latest article