31.1 C
Raipur
Tuesday, April 22, 2025

जब मॉब लिंचिंग के डर से Aishwarya Rai ने ठुकराई Kuch Kuch Hota Hai, ऑफर हुआ था ये रोल

Must read

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस तो फिल्म को आज भी बड़ी पसंद से देखते हैं। काजोल, रानी और शाह रुख की जोड़ी ने फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया था। करण जौहर ने भी इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म बनाते वक्त एक समय ऐसा भी आया था जब ये फिल्म करण जौहर की सोच के मुताबिक नहीं बन पा रही थी।

काफी कम लोग जानते हैं कि फिल्म में एक खास रोल ऐश्वर्या राय को भी ऑफर हुआ था। मगर एक्ट्रेस ने एक डर से इसमें काम करने से इंकार कर दिया था। आज हम आपको उसी कारण के बारे में बताने वाले हैं।

किस रोल के लिए किया गया था अप्रोच

‘कुछ कुछ होता है’ की कहानी तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो राहुल, टीना और अंजली थे। शाहरुख, काजोल और रानी ने अपने किरदारों को ‘कुछ कुछ होता है’ में बखूबी निभाकर एक अलग पहचान बनाई थी। मगर तीनों को फिल्म में साइन करने से पहले करण जौहर ने कई अन्य एक्टर्स को राहुल, अंजलि और टीना का रोल ऑफर दिया था। करण ने टीना के लिए पहले ऐश्वर्या राय को चुना था लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था।

डेट्स थी एकमात्र ना करने की वजह?

साल 1999 में फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म को क्यों मना कर दिया था। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि करण जौहर ने उन्हें ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए अप्रोच किया था, लेकिन वह जो डेट्स की मांग कर रहे थे, उन्हें एक्ट्रेस ने पहले से ही आरके फिल्म को दे रखी थी। एक्ट्रेस ने कहा, साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि ‘कुछ कुछ होता है’ में उन्हें ऐसा रोल ऑफर किया गया था, जो वह अपने मॉडलिंग के दिनों में करती आई थीं। बालों को स्ट्रेट करवाना, मिनी स्कर्ट पहनना, कैमरे के सामने ग्लैमर दिखाना।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article