25.1 C
Raipur
Friday, March 21, 2025

Citroen की कारों को March 2025 में खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रहे लाखों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर्स

Must read

नई दिल्‍ली। भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन की ओर से बेहतरीन बचत का मौका दिया जा रहा है। March 2025 के दौरान कंपनी की गाड़ी खरीदने पर आपको लाखों रुपये की बचत हो सकती है। किस गाड़ी पर इस महीने कितना डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Citroen Aircross पर सबसे ज्‍यादा बचत का मौका

सिट्रॉएन की ओर से एयरक्रॉस को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। अगर इस महीने इस गाड़ी को खरीदा जाता है तो आपको सबसे ज्‍यादा बचत का मौका मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी पर March 2025 में अधिकतम 1.75 लाख रुपये की बचत हो सकती है। कंपनी की ओर से ऑफर किए जाने वाले 2023 के मॉडल्‍स पर यह ऑफर दिया जा रहा है। 2024 की यूनिट्स को इस महीने खरीदने पर अधिकतम 1.70 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। इस गाड़ी की एक्‍स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.41 लाख रुपये है।

Citroen Basalt पर भी मिलेगा ऑफर

सिट्रॉएन की ओर से बेसाल्‍ट को 2024 में ही लॉन्‍च किया गया था। इस कूप एसयूवी को खरीदने पर इस महीने खरीदने पर अधिकतम 1.70 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14 लाख रुपये है।

Citroen eC3 पर भी होगी बचत

सिट्रॉएन की ओर से इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में eC3 की बिक्री की जाती है। इस गाड़ी को March 2025 में खरीदने पर 80 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह बचत गाड़ी की 2024 की बची हुई यूनिट्स पर होगी। 2023 की बची यूनिट्स को खरीदने पर अधिकतम एक लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। Citroen eC3 की एक्‍स शोरूम कीमत 12.76 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.53 लाख रुपये है।

Citroen C3 पर भी मिल रहे ऑफर

सिट्रॉएन की ओर से एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर C3 की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। अगर इस महीने सिट्रॉएन की इस गाड़ी को खरीदने जा रहे हैं तो आपको अधिकतम एक लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल सकता है। इस गाड़ी की एक्‍स शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.26 लाख रुपये है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article