होंडा के एक और स्‍कूटर को भले ही Top-5 में जगह मिली है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में करीब 46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस स्‍कूटर की बीते महीने के दौरान 16028 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले February 2024 में यह संख्‍या 29649 यूनिट्स की थी।