30.1 C
Raipur
Thursday, September 18, 2025

राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: वोट चोरी पर बड़ा खुलासा, CEC ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप

Must read

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी (Vote Chori) के मामले में बड़ा दावा किया। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरों को बचा रहा है।राहुल गांधी

राहुल गांधी का आरोप: 18 महीनों में 18 पत्र, लेकिन जवाब नहीं

राहुल गांधी ने बताया कि कर्नाटक CID ने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र लिखे हैं। इनमें तीन अहम जानकारियां मांगी गईं:

  1. वह डेस्टिनेशन IP बताएं जहां से फॉर्म भरे गए।
  2. वह डिवाइस पोर्ट बताएं जिसका इस्तेमाल हुआ।
  3. और सबसे ज़रूरी, OTP ट्रेल्स दें।

राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग बार-बार चुप्पी साध रहा है। अगर ये डेटा मिल जाए तो साफ हो जाएगा कि वोट चोरी का ऑपरेशन कहां और कैसे हुआ।

कर्नाटक में वोट चोरी का खुलासा

राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक में बाहर से वोट चोरी की कोशिश हुई।

  • 14 मिनट में 12 वोट हटाने की कोशिश की गई।
  • एक ही नंबर से 36 सेकेंड में दो फॉर्म भरे और जमा किए गए।
  • सॉफ़्टवेयर के जरिए वोटर लिस्ट से नाम हटाए गए।
  • आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 वोट काटे गए, लेकिन असली संख्या इससे कहीं ज़्यादा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि ये साजिश दलितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की जा रही है।

“वोट को हाईजैक किया जा रहा है” – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “वोट को कहीं से हाईजैक किया जा रहा है। यह लोकतंत्र पर हमला है। मैं मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ 100% सबूत देने जा रहा हूं।”

“हाइड्रोजन बम” वाला खुलासा अभी बाकी

कांग्रेस सांसद ने साफ किया कि आज वह अपना “हाइड्रोजन बम” वाला बड़ा खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और बड़े सबूत पेश किए जाएंगे।

राहुल गांधी का आगे का कार्यक्रम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी गुजरात जाएंगे, जहां वह जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। यह छह महीनों में उनका सातवां गुजरात दौरा है। इसके बाद वह वायनाड जाएंगे, जहां प्रियंका गांधी पहले से कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रही हैं।

Read Also : DUSU Election 2025: हाईकोर्ट ने लगाया विजय जुलूस पर बैन, जानें पूरी डिटेल

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article