15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

साय सरकार का बड़ा फैसला: अब क्रेडिट-डेबिट कार्ड और UPI से भी कर सकेंगे GST भुगतान, व्यापारियों को बड़ी राहत

Must read

रायपुर : छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने जीएसटी का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसी डिजिटल सुविधाओं के माध्यम से करने की व्यवस्था का पूरे राज्य में विस्तार करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि यह पहल छत्तीसगढ़ को डिजिटल भारत और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मानकों पर अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक और व्यापारी के लिए शासन की प्रक्रियाओं को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाना है। इसी दिशा में हमने करदाताओं के हित में जीएसटी का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसी डिजिटल सुविधाओं के माध्यम से करने की व्यवस्था का पूरे राज्य में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

अंबूजा कोयला खदान जनसुनवाई निरस्त करने की मांग पर रायगढ़ में सैकड़ों ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन

सीएम साय ने कहा, डिजिटल माध्यम से भुगतान की यह व्यवस्था व्यापारियों को न केवल सुविधा और गति प्रदान करेगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को भी सुदृढ़ करेगी। हम चाहते हैं कि करदाताओं को किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी कठिनाई का सामना न करना पड़े और वे बिना किसी बाधा के अपने कर दायित्वों का पालन कर सकें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article