15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

कोरबा और कटघोरा में हाथियों का उत्पात: 54 हाथी एतमानगर और केंदई रेंज में मचा रहे हैं तबाही

Must read

कोरबा : जिले के कोरबा वनमंडल तथा कटघोरा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है जहां कटघोरा वनमंडल में 54 की संख्या में गजदल एतमानगर व केंदई रेंज की सीमा पर विचरण कर रहे हैं। वहीं कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में 28 हाथियों का उत्पात जारी है। करतला रेंज में मौजूद उत्पाती हाथियों ने बीती रात रेंज के बांधापाली मदवानी, चारमार, सेंद्रीपाली में जमकर कहर ढाया। इस दौरान हाथियों ने खेतों में पहुंचकर 20 से अधिक ग्रामीणों के धान की फसल को तहस-नहस कर डाला। वहीं बांधापाली गांव में एक ग्रामीण के खेत में लगे बोर के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों को इसका पता तब चला जब वे आज सुबह खेतों में पहुंचे तो फसल को तहस-नहस पाया तथा बोर पाइप भी टूटे हुए थे। तत्काल पीडि़त ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गए हैं। वर्तमान में हाथियों का दल केराकछार बीट अंतर्गत सेंद्रीपाली गांव के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। इससे पहले हाथियों का दल तीन अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहे थे लेकिन बीती रात विभिन्न स्थानों पर उत्पात मचाने के साथ सुबह होने के पहले एक साथ मिल गए। बड़ी संख्या में हाथ्यिों के क्षेत्र में उपस्थिति ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। उन्हें इस बात की चिंता है कि हाथियों का दल कहीं उनके गांव में प्रवेश कर हानि न पहुंचा दे।

उधर कटघोरा वनमंडल में 54 की संख्या में सक्रिय हाथियों का दल एतमानगर व केंदई रेंज की सीमा पर पहुंच गया है। हाथियों के दल ने यहां पहुंचने के पहले रास्ते में मड़ई, पचरा सहित अन्य स्थानों पर ग्रामीणों के फसल को मटियामेट कर दिया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर आंकलन की तैयारी में जुट गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article