भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब ट्रेन में सफर करने वालों को ‘नो फूड ऑप्शन’ नहीं मिलेगा। यानी, टिकट बुक करते समय यात्री अब ‘बिना भोजन’ का विकल्प नहीं चुन पाएंगे। इस फैसले के बाद यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई है।
पहले यात्रियों को यह सुविधा दी जाती थी कि वे चाहें तो टिकट के साथ खाना न लेने का विकल्प चुन सकते थे। लेकिन रेलवे ने अब यह विकल्प हटाकर सभी यात्रियों के लिए भोजन चार्ज को अनिवार्य (mandatory) कर दिया है। इससे टिकट की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है।
रेलवे का कहना है कि यह निर्णय भोजन की गुणवत्ता और प्रबंधन को बेहतर करने के लिए लिया गया है। हालांकि, कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी असहमति जताई है। उनका कहना है कि सभी यात्री ट्रेन का खाना नहीं खाना चाहते, ऐसे में उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना अनुचित है।
एक यात्री ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “मुझे ट्रेन का खाना पसंद नहीं, फिर भी हर बार चार्ज देना पड़ रहा है। यह विकल्प वापस लाया जाना चाहिए।” रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फीडबैक लिया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर नीति में संशोधन किया जा सकता है।








